दिल्ली हवाईअड्डे पर घने कोहरे के कारण 16 विमानों का मार्ग परिवर्तित, चार उड़ानें रद्द

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से सोमवार को 16 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन 'सीएटी तीन बी' परिस्थितियों में किया जा रहा है। इसका अर्थ है कि रनवे दृश्यता रेंज (आरवीआर) 50 से 175 मीटर के बीच है।