नेहरू-गांधी पर टिप्पणी के आरोप में अभिनेत्री पायल रोहतगी को 24 दिसंबर तक जेल भेजा
नेहरू-गांधी पर टिप्पणी के आरोप में अभिनेत्री पायल रोहतगी को 24 दिसंबर तक जेल भेजा

 


बूंदी! फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी की स्थानीय कोर्ट ने 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  राजस्थान पुलिस ने पायल को गुजरात के अहमदाबाद से रविवार को गिरफ्तार किया था। सोमवार सुबह पुलिस पायल को बूंदी लेकर पहुंची थी, जहां से उसे एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पायल पर सोशल मीडिया पर गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने 10 अक्टूबर को पायल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।जिसपर कार्यवाही हुई है।