अजमेर विद्युत वितरण निगम ने दिया डिस्काॅम कार्मिकों को संदेश
डिस्काॅम मुख्यालय पर नए साल के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने कहा कि डिस्काॅम रोजाना 24 घंटे उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी शक्ति हैं। पिछले साल हमने एकजुट होकर जिस तरह काम किया। उसी तरह इस साल भी निगम पूरी तरह उपभोक्ताओं की सेवा के लिए समर्पित रहेगा। निगम के सामूहिक प्रयासों से नवम्बर माह में हमने छीजत को घटाकर 13.5 प्रतिशत कर दिया है।
प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने आज शाम डिस्काॅम मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों के समक्ष यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले साल में अजमेर डिस्काॅम ने उपभोक्ताओं की सहूलियत, बिजली चोरी पर प्रभावी रोक, छीजत घटानें, राजस्व वृद्धि एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जो लक्ष्य तय किए थे उन सभी को पूरा किया गया है। यह उपलब्धि डिस्काॅम कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। कर्मचारी हमारी सबसे बडी शक्ति हैं। जले हुए ट्रांसफार्मरों को जमा करवाकर निगम ने 25 करोड़ रूपए की बचत की है। इसी तरह गारंटी पीरियड के बंद एवं खराब मीटर जमा कराने से निगम को करीब 3.50 करोड़ रूपए की बचत हुई। आगामी तीन महीने निगम राजस्व वसूली के लक्ष्यों पर गंभीरता से ध्यान केन्द्रित करेगा।
उन्होंने कहा कि निगम ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए लगातार काम किया है। निगम क्षेत्रा में छीजत घटकर नवम्बर माह में 13.5 प्रतिशत रह गई है। इसी तरह राजस्व बढ़ोतरी में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। निगम कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए केपीआई और एम्प्लाॅय आॅफ द मंथ जैसे नवाचार कर रहा है। प्रत्येक सप्ताह शनिवार को बिजली चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आईपीडीएस, नए जीएसएस एवं दूरदराज की ढाणियों तक कनेक्शन देकर उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है। निगम ने आईटी के जरिए भी उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाई है। ऊर्जा मित्रा व ऊर्जा सारथी एप तथा एसएमएस संदेश के जरिए हमने उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाई है।
भाटी ने कहा कि वर्ष 2020 लग चुका है, पिछले साल हम सबने मिलकर शानदार काम किया। अजमेर विद्युत वितरण निगम उपभोक्ताओं की सेवा के अपने लक्ष्य में पूरी तरह खरा उतरा है। यह सभी लक्ष्य डिस्काॅम टीम के सक्रिय सहयोग से ही प्राप्त हो पाए है। नए साल में भी हम अपने कार्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए तैयारी कर रहे है। कर्मचारियों की पदोन्नति हो या अन्य परिलाभ हमने हमेशा कोशिश की है कि कर्मचारियों को उनके हक नियमानुसार समय पर मिलते रहे।
कार्यक्रम को सचिव (प्रशासन) एन एल राठी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर निदेशक वित्त एस एम माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता एन एस निर्वाण, मुख्य अभियंता के एस सिसोदिया, एन एस सहवाल, मुख्य लेखाधिकारी एम के गोयल, एम के जैन, कम्पनी सचिव नेहा शर्मा, टी ए टू एमडी मुकेश बाल्दी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अजमेर, एक जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी को पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन कम्पनी नई दिल्ली ने नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजीव शर्मा, कार्यकारी निदेशक श्रीमती पलका शाहनी (आईएएस) और राजस्थान राज्य में कम्पनी के नोडल अधिकारी एवं अति महा प्रबंधक श्री राजीव पारलिया की तरफ से कम्पनी के अरबन विद्युत अभियंता श्री अरूण चैधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट की प्रबंध निदेशक श्री भाटी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।